ग्राम सेम्हरा दैहान राजू ढाबा का संचालक गिरफ्तार
202 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमान संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनंाक 06.03.2022 को ग्राम ठेलकाडीह-सुकुलदैहान मुख्यमार्ग में ग्राम सेम्हरा दैहान के पास ढाबा संचालिक करने वाले रमेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ राजू पिता स्व0 झाडूसिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सेम्हरा दैहान द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही कर उसके ढाबा मंे अवैध रूप शराब बिक्री करने हेतु बड़ी मात्रा में रखे हुए 202 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 36.360 ब्लक् लीटर कीमती 24000 रूपये को जप्त कर ढाबा संचालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 67/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी उक्त ढाबा संचालक के भानजे तथा ढाबे के कर्मचारी को थाना ठेलकाडीह द्वारा कार्यवाही कर जेल भेजा जा चुका है। कार्यवाही में सउनि के0के0 राय, प्र0आर0 रमेश कोरेटी, आर0 बिसाहू यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
