[the_ad id="217"]

▪️खैरागढ़ के रेस्टोरेंट में खुलेआम बिक रही है , एक्सपायरी खाद्य सामग्री ▪️ग्राहक को एक्सपायरी समान बेच कर काट रहे चांदी। ग्राहक सहित बच्चे हो गए बीमार….


▪️फूड सेफ्टी विभाग ऐसे दुकानदारों एवं रेस्टोरेंट के खिलाफ नहीं कर रहा है कोई भी कार्रवाई
खैरागढ़ : खैरागढ़ नगर के बाजारों में इन दिनों धड़ल्ले से डेलिनीड्स एवं रेस्टोरेंट में एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री दुकानदारों के द्वारा खुलेआम बेची जा रही है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं , क्योंकि सियासत राजनीति के प्रधान संपादक नितीन भांडेकर मैंने आज अपने बच्चों के लिए खाने के कुछ सामग्री खरीदी , जिसका कुल बिल 280₹ हुवा। जिसे मैंने अपने मोबाइल से फोन पे करते हुए ऑनलाइन पेमेंट आज दोपहर में कर दिया ।
घर पहुंचकर जब मैंने खरीदे गए खाद्य सामग्री को बच्चों को दे दिया। जिसे खाने के कुछ घण्टे के बाद मेरे बच्चों को उल्टी होना शुरू हो गया । उसी दरमियान मेरी नजर खाद्य पदार्थ की मेन्युफेकचरिंग एवं एक्सपायरी पर नजर गयी जिसे गौर से देखने पर पता चला कि मैंने जो खाद्य सामाग्री खरीदी है उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है।
खाद्य प्रॉडक्ट:― बीकाजी फन किन मल्टी ग्रेन मिक्स रोस्टेड, जिसकी वैधता सिर्फ 13 जनवरी 2022 तक थी। इसी ब्रांड की मैंने ज्वार मिक्स खरीदी थी जिसकी वैधता 22 जनवरी 2022 तक थी। जेबसोनस पीनट रोस्टेड खरीदा था जिसकी वैधता 10 फरवरी 2022 तक ही थी।जेबसोनस का मैने चना बेंगल ग्राम्स चिकपिस खरीदा था जिसकी वैधता सिर्फ28 फरवरी 2022 तक थी। ये सब नमकीन आदि तो खाने योग्य तय समय सीमा से डेढ़ से दो महीने बाद की तिथि तक बेची जा रही है। जागरूक लोग तो इन्हें खरीदने से मना कर देते हैं। लेकिन अनपढ़ लोग अज्ञानतावश एक्सपायरी माल भी खरीद लेते हैं। मैंने भी व्यस्तता के चलते जल्दी जल्दी में यह ध्यान नहीं दिया और खरीद लिया । जिसे मेरे बच्चे खाकर बीमार हो गए हैं। खैर इसकी शिकायत सबंधित विभाग को करते हुए थाने में भी देने की तैयारी कर लिया हूँ।

जो अपने बचे हुए एक्सपायरी माल को खपाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र सहित शहर के लोगों को निशाना बना रहा है। जहां बेखौफ होकर फुटकर दुकानदार एक्सपायरी माल को भी बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं।

खैरागढ़ खाद्य सुरक्षा प्रशासन नहीं है संवेदनशील―

एक्सपायरी खाद्य सामग्री की नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रही बिक्री को लेकर खाद्य सुरक्षा प्रशासन संवेदनशील नहीं है। समय-समय पर खाद्य सामग्री के दुकानों में उत्पाद की जांच नहीं की जाती है। जिस कारण व्यवसायी को एक्सपायरी माल बेखौफ बेचने की मानों छूट सी मिल जाती है। कुछ स्थानीय निवासी द्वारा बताया कि दुकानदार लोकल से लेकर ब्रांडेड कंपनियों की खाद्य सामग्री को एक्सपायरी डेट निकलने के बाद भी अनपढ़ और बच्चों को बेच रहे हैं। ऐसा करके वे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल मैं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक करने तैयारी कर रहा हूँ ताकि इनका दुकान शील किया जा सके । मेरे पास इनके खिलाफ पुख्ता वीडियो एवं समान , की पेमेंट की स्लिप है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET