
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह एवं संजय महोदवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही के क्रम मे दिनांक 04.03.2022 को थाना प्रधारी, निरीक्षक श्री नीलेश पाण्डेय के हमराह पुलिस टीम द्धारा कार्यवाही की गई।
प्रकरण क्रमांक 01 – मुखबीर की सूचना पर कि आरोपी जय मेश्राम पिता सरवन मेश्राम उम्र 38 साल साकिन दाउचैरा वार्ड न0 16 खैरागढ़ जो फारेस्ट नाका के पास दाउचैरा मे शराब की अवैध्द् बिक्री कर रहा है की सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्धारा र्रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 800 रुपये जुमला 2400 रुपये जप्त कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135/22 धारा 34 ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण क्रमांक – 02 – आज दिनांक को पुलिस पार्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम बाजार अतरिया मे अवंती बाजार चैक मे आरोपी यशवंत योगी उर्फ पाली पिता चरण नाथ योगी 22 साल साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ अवैध शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्धारा आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब एवं नगदी रकम 320 रुपये जुमला 2800 रुपये जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी यशवंत योगी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 137/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर जेल भेजा गया।
