[the_ad id="217"]

अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले लोगों पर थाना गाटापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले लोगों पर थाना गाटापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई 35 पौवा देसी प्लेन मदिरा 6.300 ब्लॉक लीटर कीमत ₹2800 एवं पुरानी इस्तेमाल मो, सा, कीमत ₹50000 कुल जुमला 52800 को जप्त किया

विधि से संघर्ष बालक मलेश बंजारे पिता गणेश दास बंजारे उम्र 17 वर्ष 0छह माह ग्राम ईटार थाना गातापार जिला राजनांदगांव 23 पौवा देसी प्लेन मदिरा कीमत 4,140 बल्क लीटर कीमत 1840 ₹एवं पुरानी इस्तेमाल टीवीएस एक्सएल 100 कीमत 10000 कुल जुमला 11840 को जप्त किया। आरोपी जीवन सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय रेवा सिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष साकिन भटगांव थाना घुमका जिला राजनांदगांव श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओपी पाल एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार आती पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गाटापार श्री जितेंद्र डहरिया के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान मुहिम में आज दिनांक 23/02/ 2022 को अवैध रूप से शराब बिक्री करने के नियम से परिवहन करने वाले विधि से संघर्ष बालक मलेश बंजारे कब्जे से 35 पौवा देसी मदिरा प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी जीरो 420 38 एवं आरोपी जीवन सिंह राजपूत के कब्जे से 23 पौवा देसी प्लेन मदिरा घटना में प्रयुक्त एक्स एल 100 क्रमांक सीजी 08 6394 को जप्त करने में सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में एक गुलाबी रंग के थैला में अवैध रूप से शराब ले जा रहा है ।कि सूचना मिली सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर गातापार थाना हमराह स्टाफ अधिग्रहित वाहन से ग्राम मुढ़ीपार प्रधान पाठ जाने वाले मार्ग नहर नाली के पास रोड पर घेराबंदी कर कार्यवाही किया। मलेश बंजारे नामक व्यक्ति के कब्जे से देसी प्लेन मदिरा शराब शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को गवाहों के संघर्ष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09 /2022 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं विधि से संघर्ष बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया एवं दिनांक 24 /02/2022 को अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले आरोपी जीवन सिंह राजपूत द्वारा अपने एक्सएल 100 में सफेद बोरी में रखें 23 पौवा देसी प्लेन मदिरा 4.140 बल्क लीटर को मुढ़ीपार से खपरी जाने वाली रोड नथमल भरी के पास रोड पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध थाना गाटापार में अपराध क्रमांक 10/22 धारा 34(A)कायम कर कार्रवाई की गई एवं मामला जमानती होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया जमानत मुचलका पर छोड़े जाने पर आरोपी द्वारा गवाहों को तुम ही लोग पकड़ाए हो कर मारने की धमकी पुलिस की उपस्थिति दे रहा था गिरफ्तारी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया उक्त कार्रवाई में शासकीय उप निरीक्षक देज लाल मांडले प्रधान आरक्षक 698 ,रमेश सिन्हा 216 ,केवलराम 542 ,राकेश कंडे,आरक्षक 1327 ,प्रेम सागर बांधव एवं 944 नरेंद्र ठाकुर आरक्षक 222 मनीष रावटते, 1103 किशोर कंगाली 435 तेज पटेल, का सराहनीय योगदान रहा

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET