
खैhttps://lalluram.com/children-in-the-age-group-of-5-to-6-years-will-get-education-through-kindergarten-academic-and-sports-to-start-in-6536-schools-of-state/?utm_source=whatsappरागढ़ ग्राम चिचका निवासी भरत विजय सिंह चंदेल का शुक्रवार दोपहर हृदयाघात रुक जाने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे ग्राम भरतपुर में प्रधान पाठक थे। और अपने रिश्तेदारों के यहां विवाह में शामिल होने गए थे तभी अचानक उनके साथ यह दुर्घटना घटी देर शाम उनका पार्थिव सरीर उनके निज निवास चिचका लाया गया ।दिन शनिवार को ग्राम चिचका में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा