
खैरागढ: नर्मदा महोत्सव के समापन अवसर पर नर्मदा मैया का आशीर्वाद लेने पहुंची, रानी पद्मादेवी सिंह।। आज बुधवार16फरवरी को नर्मदा महोत्सव के समापन अवसर के मुख्य अतिथि लाल टाकेश्वर साह खुशरो उपस्थित थे, अध्यक्षता वरीष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल रहे, विशिष्ट अतिथि रानी पदमा देवी सिंह, रोहित पुलस्त्य, विनोद ताम्रकार, रामकुमार पटेल, संजू सिंह, सतीश सिंघानिया, अशोक जंघेल, ममता पाल, मन्नू चंदेल, सुनील सिंह, बालकिशन यादव मंच पर उपस्थित रहे।।