
खैरागढ: ग्राम खजरी मे दो दिवसीय रात्रीकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप म रानीे पद्मादेवी सिंह उपस्थित रही,अध्यक्षता पूर्व जनपद सदस्य प्रांजल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप मे अरशद हुसैन, यतेन्द्र जीत सिंह छोटू, मयूरी सिंह रहे।इस कबड्डी प्रतियोगिता मे 31टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदीप सिरमौर, अवध वर्मा, कोमल वर्मा,रामदास खरे,पारस वर्मा,स्वाती वर्मा,यामिनी ठाकुर, सिमा मारकंडेय सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।