डीएफओ व डीईओ गहरी नींद में
▶️ सांप, अजगर व अवैध शराब से हैरान है लोग
▶️डीईओ व डीएफओ की होगी सीएम व सीएस से होगी शिकायत
राजनांदगांव । वन विभाग में वैसे तो बहुत सारे ऐसे मामले हैं, जिसकी जांच की जाए तो बड़े घोटाले सामने आ सकते हैं । यहां के पूर्व डीएफओ बीपी सिंह की कलाकारी कम नहीं रही है । गोलू नाम के व्यक्ति से उनका लंबा हिसाब किताब होता रहा, जिसके चलते आज भी वन महकमे में जमकर चर्चा है कि साहब का इकलौता खास ठेकेदार गोलू ही है जिसके माध्यम से लंबा चौड़ा सामानों की खरीदी होती रही और वारा न्यारा होता रहा। इस मामले के बीच डीएफओ गुरुनाथ जब से राजनांदगांव आए हैं । तब से आम जनता का फोन नहीं उठाने की शायद उन्होने कसम खा ली है । आम लोग अपने वार्ड मे सांप, अगर या अन्य जानवर मिलने अथवा शराब मिलने पर अपने पार्षद को बताते है और वह डीएफओ या जिला आबकारी अधिकारी को जब फोन करते है तो डीएफओ गुरूनाथ और जिला आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप सिंह फोन नही उठाकर मनमानी कर रहे हैं । कलेक्टर तारन प्रकाश के आदेश की दोनों अधिकारी उपेक्षा कर अपनी मनमानी कर रहे हैं । कुछ दिन पहले ही पिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियो द्वारा कई बार दोनो अधिकारियो के मोबायल नही उठाने की शिकायत की थी और कलेक्टर ने दोनो को इस सम्बन्ध मे हिदायत दी थी।अब दोनो के नही सुधरने से थोड़ा-थोड़ा कलेक्टर पर भी इसका प्रभाव पड रहा हैं जिसके चलते अराजकता का माहौल बना हुआ है। एक ऐसी ही मामला लखोली में अजगर को लेकर देखने मिला जब वह अटल आवास केसर नगर के गार्डन में अचानक निकल कर अचानक निकल आया जिसको देखकर वहां बच्चों में हड़कंप मच गया और दौड़ कर उन्होंने बड़े बुजुर्गों को बुलाया उन्होंने पार्षद गप्पू सोनकर को इसकी सूचना दी और पार्षद सहित जागरूक लोग ने डीएफओ ए गुरुनाथ को फोन लगाया परंतु गुरुनाथ जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार की तरह कुंभकरण की नींद में सोए रहते हैं। इससे कार्यालय में भी उनका फोन आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता। इस बात को लेकर आम जनता ही नहीं नेता भी परेशान हैं और बहुत जल्द इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होने वाली है इसके अलावा कुछ लोग इस मसले को लेकर चीफ सेक्रेटरी और सामान्य प्रशासन सचिव से शिकायत पत्र भेजने के साथ मिलने वाले हैं कि ऐसे अधिकारियों को जल्द बीजापुर दंतेवाड़ा पोस्टिंग करना ही बेहतर होगा।
[the_ad id="217"]
डीएफओ व डीईओ गहरी नींद में▶️ सांप, अजगर व अवैध शराब से हैरान है लोग▶️डीईओ व डीएफओ की होगी सीएम व सीएस से होगी शिकायत
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]