
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश सिन्हा एवम थाना प्रभारी खैरागढ़ नीलेश पाण्डेय के द्वारा दिनांक 11.2 .2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम *निजात* के अंतर्गत स्कूली बच्चों को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत गांजा/ ड्रग्स /सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया गया ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय, पास्को एक्ट के बारे में विस्तार बताये गए । तथा बच्चों को ट्रेफ़िक नियमों के बारे में बताकर नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई।