दाऊचौरा में कल होगा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
खैरागढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आगमन पर 5 अप्रैल को खैरागढ़ में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक यशोदा वर्मा करेंगी।
स्वागत समारोह दोपहर 2 बजे दाऊचौरा में मनराखन देवांगन के निवास के सामने आयोजित किया जाएगा जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे दीपक बैज विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात विधायक यशोदा वर्मा के निवास स्थान पर एक विशेष बैठक होगी जिसमें संगठन के विस्तार और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने की है।