सरस्वती संकेत खैरागढ़ –
खैरागढ़ नगर और पूरे देश के लिए गौरव की बात है इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालयखैरागढ़ में एशिया महाद्वीप के एकमात्र यूनिवर्सिटी जहां पर कला मूर्ति कला पेंटिंग नृत्य संगीत की शिक्षा के लिए यहां पर विश्वविद्यालय की स्थापना की गई!
खैरागढ़ का पहचान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से है
इस विश्वविद्यालय में देश और विदेश से छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए एडमिशन लेते हैं!
अभिभावक अपने बच्चों को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति कुल सचिव शिक्षकों के जवाबदारी में शिक्षा प्राप्त करने के लिए खैरागढ़ में एडमिशन दिलाते हैं!
खास करके यहां के शिक्षक और कुछ जवाबदार लोग पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ उन्हें ज्यादा अंक दिलाने के नाम से उनके साथ मानसिक शारीरिक शोषण का मामला सामने लगातार आ रहा है!
इससे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ शर्मसार हुआ है जिन बच्चों को शिक्षक उनके गुरु होता है उनके अभिभावक जैसे होते हैं वही उनके साथ अनाचार में लिप्त हो गए हैं सबसे शर्म की बात यह है जो लड़कियां यहां पढ़ने आते हैं उन्हें शिकायत के लिए चार-चार साल भटकना पड़ता है!
1980 और 90 के समय अवधि में भी इस प्रकार के मामला सामने आया था जिसमें उस शिक्षक को सिर्फ नौकरी छोड़ना पड़ा था वर्तमान में जो शिक्षक जेल में चला गया है उसके खिलाफ कार्यवाही करवाने में पीड़ित को काफी समय कार्रवाई करने में लगा!
यहां पर चाहे खैरागढ़ महोत्सव हो अथवा किसी अतिथि के आने पर स्वागत में कमी का देखना भी आम बात हो गया है!
यहां सबसे बड़े मुद्दा यह है कि कुलपति और कुल सचिव का पोस्टिंग पूर्ण कल के लिए होना चाहिए जिससे उनकी जवाबदारी बनेगी यहां पर कुछ स्टाफ भी हैं जो अपने अधिकार का अनुचित लाभ उठाते रहते हैं इससे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का शाख दिनों दिन गिरते जा रहा है!
इससे ऐसा लगता है कि आने वाले भविष्य में बाहर से आने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में एडमिशन के बारे में सोचना पड़ेगा!
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के बहुत सारे ऐसे शिक्षक शिक्षिका और स्टाफ ऐसे हैं जो अपने रिश्तेदारों को उच्च पदों पर पदस्थ करने के लिए यहां पर शतरंज का खेल खेलते रहते हैं जो बाहरी लोगों को गलत सूचना देकर के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छवि को धूमिल करने में लगातार कोशिश में लगे रहते हैं यह लोग चिन्हित हैं उन लोगों के द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छवि को बिगड़ने में बहुत बड़ा योगदान है इस प्रकार के लोग और कोई नहीं है अपने रिश्तेदारों के कारण इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय परिसर में रहते हैं और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छवि को धूमिल करते रहते हैं!
ऐसी दुष्ट प्रवृत्ति के बहुत सारे लोग हैं जो अपने दुष्प्रचार से खैरागढ़ नगर और खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छवि को बिगाड़ रहे हैं!
इस प्रकार के व्यक्तियों के खिलाफ कुछ किया भी नहीं जा सकता क्योंकि वह दुष्ट प्रवृत्ति के लोग हैं!