खैरागढ़ सरस्वती संकेत से कृष्ण कुमार सोनी-
I। माॅं सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर हाई स्कूल में परीक्षा परिणाम की घोषणा और वार्षिक पुरस्कार वितरण ।।
दिनाॅंक 01/04/2024 दिन को माॅं सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर हाई स्कूल में परीक्षा परिणाम की घोषणा और वार्षिक पुरस्कार वितरण का आयोजन रखा गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती फुलेश्वरी साहू ( सरपंच , मुस्का) ने कहा कि ऐसा आयोजन पालकों और विद्यार्थियों में नयी ऊर्जा पैदा करता है और शैक्षणिक कार्य के प्रति विश्वास को मजबूत करता है। विशिष्ट अतिथि श्री परमेश्वर रजक (शिक्षा विद) ने कहा कि यह आयोजन आप सभी को ऊर्जा प्रदान करेगा, जो आने वाले सत्र के लिए महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि श्री नोहर दास कोसरे ( सदस्य, पालक समिति ने कहा कि ऐसे आयोजन संस्था की समृद्धि को प्रदर्शित करता है। विशिष्ट अतिथि श्री राम अवतार साहू ( सदस्य, पालक समिति ने कहा कि आज कि वातावरण ऐसा है जो शिक्षा और संस्था के प्रति विश्वास की महत्वपूर्ण कड़ी है। श्री राजेन्द्र सिंह चंदेल ( संचालक, माॅं सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर खैरागढ़ ) ने दूरभाष संदेश में कहा कि आयोजन की सार्थकता पूरे शाला परिवार की एकजुटता का परिणाम है। यह आने वाले वर्षों में मील का पत्थर साबित होगी । आयोजन की अध्यक्षता कर रहे श्री जितेन्द्र राव कासर्लेवार प्रभारी प्राचार्य, ने कहा कि यह आयोजन पूरे शाला परिवार के सामूहिक परिश्रम का परिणाम है । विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए पालकों के साथ-साथ शिक्षक गण भी गौरवान्वित महसूस कर रहे होते हैं । यह किसी भी संस्था के उत्तरोत्तर गति को दर्शाता है ।
इस आयोजन में शाला प्रथम स्थान के लिए कक्षा पाॅंचवी के विद्यार्थी कु.दीपिका कोसरे , द्वितीय स्थान के लिए कक्षा छठवीं के विद्यार्थी शिवांश सिंह राजपूत और तृतीय स्थान के लिए चन्द्रप्रकाश जोशी को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कक्षा में प्रथम स्थान के लिए प्री प्राईमरी से प्रेरणा सिरमौर, पहली कक्षा से गगन साहू, तीसरी कक्षा से चन्द्रप्रकाश जोशी, चौथी कक्षा से निधि सिंह राजपूत, पाॅंचवी कक्षा से दीपिका कोसरे, छठवीं कक्षा से शिवांश सिंह राजपूत, सातवीं कक्षा से कात्यायनी जांगड़े और कक्षा आठवीं से जयश्री टण्डन को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से अनुशासित विद्यार्थी के लिए कक्षा दसवीं के छात्र गजेन्द्र रजक, सर्वाधिक उपस्थित के लिए कक्षा आठवीं के छात्र अरविंद टण्डन, उचित गणवेश के लिए कु. भूमिका रजक को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आभार प्रदर्शन और संचालन संकल्प यदु ने किया ।
इस आयोजन को मूर्त रूप देने में श्री रामकुमार जांगड़े ,श्री दिनेश कुमार वर्मा,सुश्री रोशनी यादव सुश्री लक्ष्मी यादव में बड़ी संख्या में पालकों के साथ-साथ नगरवासी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन और संचालन संकल्प यदु ने किया ।