[the_ad id="217"]

BSP से स्क्रैप चोरी का सनसनीखेज मामला, नकली गेट पास के साथ आरोप गिरफ्तार 

 

*मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस चोरी के पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है।*

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में स्क्रैप चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना भिलाई भट्टी पुलिस ने आज बोरिया आउट गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रैप चोरी के आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में चोरी का स्क्रैप और BSP कर्मचारी का नकली गेट पास बरामद हुआ है, जिसने संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

पलिस के अनुसार, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी के नेतृत्व में सउनि छुट्टन लाल मीना और प्रधान आरक्षक अजीत कुमार तिर्की की टीम ने बोरिया गेट पर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद रंग की हुंडई कार CG 07 M 4863 को रोका। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट के नीचे बने गुप्त स्थान से लोहे के 29 नग हैमर (स्क्रैप) बरामद हुए। जांच में पता चला कि यह स्क्रैप BSP के RMP-03 क्षेत्र से चुराया गया था। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान आकाश कुहीकर 31 वर्ष निवासी अर्जुन नगर, अटल आवास, भिलाई के रूप में बताई।

 

 

 उसने कबूल किया कि वह चोरी के इरादे से स्क्रैप को कार में छिपाकर संयंत्र से बाहर ले जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि उसके पास BSP कर्मचारी का रैप्लिका गेट पास भी मिला, जो बिल्कुल असली जैसा दिखता था। पुलिस का मानना है कि यह नकली पास बनाकर संयंत्र की सुरक्षा को भेदने की साजिश रची गई थी। थाना भिलाई भट्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 303(2), 319(2), 336(2), 336(3), 340(2) और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 25, 26 के तहत FIR दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस चोरी के पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET