सर्रागोंदी से चिखलदाह सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग,
एसडीएम पहुंचे जांच टीम के साथ मौके पर:-
सड़क बनाने के शुरुआत में ही ग्रामीण द्वारा आक्रोशित होने के बाद बंद किया गया था कार्य
मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता को घटिया कार्य के लिए लताड़ा:-
ग्रामीणों ने एसडीएम से की थी शिकायत व कार्रवाई करने की मांग
ग्रामीणों ने सड़क पर बन रहे पुल के मटेरियल मलबे को जांच करने की मांग की
खैरागढ़— ब्लॉक के सर्रागोंदी से चिखलदाह तक बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना निर्माण कार्य में खराब मटेरियल का उपयोग करने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से करते त्वरित कार्रवाई की मांग की थी जिसमें एसडीम टंकेश्वर साहू द्वारा जांच दल गठित कर मौके का मुआयना किया गया। जिसमें जांच दल द्वारा पाया गया कि बन रहे रोड में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम से की थी शिकायत एवं कार्रवाई करने की थी मांग :-
सरपंच,उपसरपंच व ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को 2 किलोमीटर में बन रही सर्रागोंदी से चिखलदाह सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग कर सड़क की गुणवत्ता को खराब करने का प्रयास करने की संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था। ग्रामीणों द्वारा कार्य शुरू होने के पहले भी उपयोग होने वाले घटिया मटेरियल को देखते हुए बीच में कार्य को बंद कराया गया था।
निर्माण कार्य की मियाद खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य आधा अधूरा:-
सर्रागोंदी से चिखलदाह तक 2 किलोमीटर बन रही सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग कर सड़क की गुणवत्ता को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की नियत खत्म होने के बाद अब तक आधा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। अब आनन-फानन में इसके निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग कर योजना में बंदरबाट किया जा रहा है।
पेटी में चल रहा काम मियाद हो चुकी खत्म:-
सर्रागोंदी से चिखलदाह को जोड़ने वाले इस सड़क निर्माण में सर्रागोंदी सहित मुसका और आसपास के आधा दर्जन ग्रामीणों को पांडादाह जाने में सुविधा मिलेगी। सर्रागोंदी सहित कई गांव के ग्रामीणों को बिजली बिल, बैंक कार्य सहित अन्य बाजार के कार्यों के लिए पांडादाह जाना पड़ता है। उक्त कच्ची सड़क में बारिश के दौरान आवाजाही कठिन हो जाती है । पक्की सड़क की वर्षों पुरानी मांग पर अब जाकर कार्य हो रहा है लेकिन उक्त सड़क निर्माण घटिया मटेरियल के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। बताया गया कि उक्त सड़क निर्माण का कार्य टेक्नो कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव को दिया गया है लेकिन उक्त ठेका कंपनी ने सड़क निर्माण का कार्य कमीशन पर किसी पेटी ठेकेदार को दे दिया गया है जिसके चलते इसके निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है । उक्त 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 97 लाख रुपए में किया जाना है इसके निर्माण कार्य पूर्ण करने की मियाद सितंबर 24 तक निर्धारित थी। लेकिन उक्त सड़क का कार्य अब तक आधा नहीं हो पाया है जिसके चलते अब आनन-फानन में निर्माण कार्य को पूर्ण कर सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जा रही है।
जांच करने पहुंचे एसडीएम द्वारा मौके पर उपस्थित लोक निर्माण उप अभियंता को लताड़ा :-
ग्रामीणों की शिकायत के बाद सर्रागोंदी पहुंचे एसडीम टंकेश्वर साहू ने मौके पर पहुंचकर बन रही सड़क में उपयोग होने वाले घटिया मटेरियल को देखकर मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ में पदस्थ उप अभियंता फौजिया मोलवी.के. को बन रही सड़क मे उपयोग हो रहे घाटिया मटेरियल के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई एवं निर्देश दिया कि नवनिर्मित बन रही सड़क में सही मटेरियल का उपयोग एवं देखरेख करने की सलाह किया जाये।
ग्रामीणों द्वारा सड़क पर बना रहे पुल के पदार्थ मलबे को जांच करने की मांग की:–
सर्रागोंदी से चिखलदाह तक बन रहे सड़क निर्माण के बीच में छोटे पुल का भी निर्माण हो रहा है जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पुल में भी घटिया मटेरियल का उपयोग हुआ है।कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे जांच टीम से पुल में हुए मटेरियल के उपयोग के संदर्भ में एवं पिछले दिनों बनी पुल में घटिया निर्माण एवं उसकी जांच करने की मांग रखी।
इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ में पदस्थ एसडीओ संजय जागृत से इस बात करनी चाही गई पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ में पदस्थ उप अभियंता फौजिया मोलवी.के. से संपर्क करना चाहा गया ! ना तो उन्होंने फोन रिसीव किया ना ही कार्यालय में उपस्थित थी।