[the_ad id="217"]

खैरागढ़ कालेज रासेयो सात दिवसीय शिविर कुलीकसा में उद्घाटित-

खैरागढ़ कालेज रासेयो सात दिवसीय शिविर कुलीकसा में उद्घाटित-

खैरागढ़ — रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ सात दिवसीय रासेयो शिविर कुलीकसा में 29 नवम्बर से पांच दिसम्बर 2024 तक आयोजित है । रासेयो शिविर उद्घाटन में अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र साखरे , विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ वर्मा, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जे के वैष्णव , कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल , पंच गण एवं शिक्षकों की उपस्थिति में उद्घाटित हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द जी, मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथियों का रासेयो बैच लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। रासेयो गीत समस्त छात्रों ने एवं स्वागत गीत लीना वर्मा गौरी यदु ने प्रस्तुत किया । अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ . जितेन्द्र साखरे ने स्वामी विवेकानन्द जी के चरित्र को अपनाने एवं युवाओं को शिविर अवधि में लक्ष्य अनुरूप अनुशासित रुप से कार्य करने प्रेरित किया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जे के वैष्णव ने रासेयो शिविर 2024 के थीम *युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा * को रेखांकित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को डिजिटल युग में उसके उपयोग के महत्व बताते हुए जन जागरुकता अभियान चलाने कहा। रासेयो लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताते हुए सात दिवसीय रासेयो शिविर के समय सारिणी को विस्तार पूर्वक बताया। शिक्षक बी के मेश्राम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य अनुसार क्रियान्वयन पर ग्रामीणों से सहयोग की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल ने सात दिवसीय रासेयो शिविर आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए शिविर लगाने हेतु सरपंच सहित ग्राम पंचायत कुलीकसा निवासी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक धरमपाल वर्मा ,ए आर जोशी, सरस्वती वर्मा, विकास चोपड़ा, रामकुमार वर्मा, पंच सहित गणमान्य नागरिक , दलनायक टिकेन्द वर्मा , ताम्रध्वज वर्मा, लीना वर्मा, गौरी यदु ,सीमा वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन गिरवर साहु ने एवं आभार प्रदर्शन टिकेन्द वर्मा ने किया। छात्र छात्राओं के दल द्वारा 29.11.2024 को शिविर उद्घाटन पश्चात भव्य रैली के माध्यम से आकर्षक वेशभूषा में जन जागरुकता अभियान चलाया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET