खैरागढ़ कालेज राजनीति विज्ञान विभाग में वेलकम फ्रेशर पार्टी
खैरागढ़ — रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम ए राजनीति विज्ञान विभाग में वेलकम फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ जे के साखरे , अध्यक्षता छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव , विशिष्ट अतिथि प्रो सुरेश आडवानी रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समस्त अतिथियों के स्वागत पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ साखरे ने शैक्षणिक गतिविधियों में वेलकम पार्टी आयोजन हेतु छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं दी। स्नातकोत्तर अध्ययन में ग्रुप स्टडी के महत्व को बताया। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने वेलकम फ्रेशर पार्टी में छात्रों को राजनीति विज्ञान विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रशासनिक पदों पर चयन हेतु सर्वाधिक प्रश्न राजनीति विज्ञान से आते हैं। अपने छात्र जीवन के पढ़ने के अनुभवों को साझा करते हुए पढ़ने के टिप्स बताये।
प्रो सुरेश आडवानी ने राजनीति विज्ञान के छात्रों को समस्त गतिविधियों में सक्रिय भूमिका की तारीफ करते हुए कड़ी मेहनत से अध्ययन की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ के विजेन्द्र वर्मा, धरमपाल वर्मा,होमन साहु, गुरुदेव वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन योगेश जंघेल आभार प्रदर्शन रुबी वर्मा ने किया। वेलकम फ्रेशर पार्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुधा,अंजू , योगेश जंघेल, पूर्णिमा, दुलेश्वरी वर्मा, टिकेश्वरी , रुबी,तोरण साहु , दिलेश्वरी पाटिला, आरती बंजारे, गीतांजलि जंघेल , लीलम चंदेल, ज्योति, लता चेलक, अंजली वर्मा, पूजा निषाद आदि रहे। छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।