गुरु बालकदास जयंती के उपलक्ष्य में गुरु बालक दास समिति के तत्वाधान खैरागढ़ में निकली गई विशाल शोभा यात्रा
खैरागढ़– सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास के पुत्र राजा गुरु बालक दास की जयंती के उपलक्ष्य में, राजा गुरु बालक दास समिति के तत्वाधान में 29 सितंबर को खैरागढ़ में किया गया विविध आयोजन। नगर में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत आरंग विधायक, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छ.ग. शासन एवं समस्त सतनामी समाज जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शोभा यात्रा में गुरु बालकदास की झांकी को साउंड सिस्टम, पंथी व अखाड़ा के साथ स्व दिलीप सिंह मंगल भवन से रैली के रूप में निकाली गई जिसको इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से बस स्टैंड से मुख्य मार्ग होते हुवे इतवारी बाजार से खैरागढ़ नगर भ्रमण कर पुनः शोभा यात्रा दिलीप सिंह मंगल भवन पहुंचा। शोभा यात्रा में सतनामी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। शोभा यात्रा समाप्त होने के बाद स्व दिलीप सिंह मंगल भवन में गुरु खुशवंत व कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों द्वारा गुरु बालक दास की तेल चित्र की पूजा कर माल्यार्पण किया गया। जिसके पश्चात गुरु खुशवंत ने सभा को संबोधित किया गया। जिसमें गुरु खुशवंत ने राजा गुरु बालक दास की जीवनी उनके द्वारा सर्व समाज के लिए किए संघर्ष, उनके राजा बनने से लेकर उनके बलिदान का इतिहास बताया साथ ही गुरु घासीदास के उपदेशों को बताया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में 1500 से अधिक की संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे। सफल कार्यक्रम को लेकर गुरु बालकदास समिति के अध्यक्ष उमेश कोठले ने आयोजन समिति के संरक्षक शत्रुहन घृतलहरे, कमलेश कोठले, संदीप सिरमौर, ज्ञानदास बंजारे, कार्यक्रम प्रभारी यशवंत कोठले, सह प्रभारी गणेश मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे, सचिव दीनू प्रकाश भारती, सह प्रभारी गणेश मार्कण्डेय, राकेश पात्रे, लक्ष्मण लहरे, अजय डहरे के साथ समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।