पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा को पार्षद पद से बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खैरागढ़– पूर्व पालिकाध्यक्ष और भाजपा में शामिल हुए पार्षद शैलेन्द्र वर्मा को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की अगुवाई में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर पार्षद पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नपा उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पार्षद दीपक देवांगन, सुमन। पटेल, दिलीप लहरे, शत्रुहन धृतलहरे, अरूण भारद्वाज, पुरन सारथी, समीर कुरैशी, पुरूषोत्तम वर्मा, पलाश सिंह, राधे पटेल, डोमार वर्मा, रविन्द्र आदि ने बताया कि तत्कालीन नपाध्यक्ष रहे शैलेन्द्र के कार्यकाल में पार्षद एवं अध्यक्ष निधि से जिम सामाग्री खरीदी के नाम पर पालिका में बिना फाइल और बाऊचर, क्रय नियमों का पालन करे बगैर, बिना प्रक्रिया अपनाए संबंधित फर्म को जुलाई 23 में दो किश्तों में 17 लाख 64 हजार एवं 20 लाख 9 हजार रू का की खरीदी में फर्जीवाड़ा का मामला भुगतान या गया है। इसकी जांच में मामला प्रमाणित पाते नगरीय प्रशासन विभाग ने तत्कालीन सीएमओ को निलंबित भी किया है। जबकि शैलेन्द्र वर्मा को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है। ज्ञापन में बताया गया कि जिम सामाग्री खरीदी का कोई रिकार्ड पालिका में नहीं है। इससे प्रमाणित होता है कि तत्कालीन सीएमओ के साथ मिलीभगत कर शैलेन्द्र वर्मा ने पद का दुरूपयोग कर बिना सामाग्री कय कर व्यक्तिगत लाभ उठाया है। मामले की जांच रिर्पोट भी कलेक्टर को प्रेषित किया जा चुका है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा नगर विकास के लिए प्राप्त राशि का दुरूपयोग करते वर्मा द्वारा सीएमओ के साथ मिलकर इसका केवल चेक काटकर राशि का आहरण किया गया है जो नगरपालिका अधिनियम के तहत धारा 35 क के अंतर्गत कार्यवाही योग्य है। कांग्रेस ने तत्कालीन पालिकाध्यक्ष रहे शैलेन्द्र वर्मा को नगरपालिका अधिनियम के तहत बर्खास्त करने की कार्यवाही करने की मांग दोहराई है।