ग्राम सांकरा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
खैरागढ़— दिनांक 19-09-2024दिन गुरुवार को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ग्राम सांकरा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन स्व. कुमारी सरिता वर्मा रक्तदान समिति के तत्वाधान में आज कुल 28 यूनिट रक्तदान को बिलासा ब्लड राजनांदगाव को समर्पित किया गया एवं इस कार्यक्रम के संरक्षक व संचालक श्री रघुनाथ वर्मा जी, अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह जी,सचिव श्री राहुल वर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री नीलेश वर्मा जी,एवं समस्त युवा रक्तवीर, रोशन, नूतन, निखिल,अनुराग, राजकुमार, हितेंद्र, गोपाल, प्रदुमन, कपिल, रामकुमार, ऋतिक, नेहरू, जितेंद्र, इलेश्वर, ललित साहू , आकाश वर्मा , देवेंद्र, छबी लाल,विकास सिंह, गंगाराम, विवेक सिंह, अमित सिंह, धरम पाल, टेक राम, उमेश, जोगेंद्र, राधिका पाल, पुनेश्वर, इन सभी रक्तदाताओ ने अपने स्वैच्छिक इच्छा से रक्तदान कर अनजान लोगो के लिए अपना रक्तदान किया