29 सितंबर को खैरागढ़ में मनाई जाएगी भव्य रूप से गुरु बालक दास की जन्म जयंती,
कार्यक्रम में अतिथि के रूम में सम्मिलित होंगे सतनामी समाज के धर्म गुरु आरंग विधायक गुरु खुशवंत
खैरागढ़ — प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी गुरु बालक दास जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन 29 सितंबर को रखा गया है। जिसको लेकर राजा गुरु बालक दास समिति खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अध्यक्ष उमेश कोठले द्वारा खैरागढ़ विश्राम गृह में प्रथम बैठक किया गया बैठक में समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा तैयार की गई कार्यक्रम में राजा गुरु बालक दास की भव्य झांकी को डीजे, पंथी, एवं अखाड़ा के साथ खैरागढ़ नगर भ्रमण कराए जाने का निर्णय लिया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे सतनामी समाज के धर्म गुरु खुशवंत (विधायक आरंग)। वही कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने समिति द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रत्येक तहसील में प्रचार प्रसार हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। समिति द्वारा 31 अगस्त रविवार को समिति के संरक्षकों द्वारा कार्यक्रम के बैनर पोस्टर का विमोचन किया जायेगा। बैठक में उपस्थित केवल चंदेल, गुलाब चंदेल, यशवंत कोठले, पप्पू पात्रे, आर्यन बेरवांशी, गणेश मार्कण्डेय, दीनू प्रकाश भारती, राजू बंजारे, राहुल बांधे सहित अन्य उपस्थित रहे।