खैरागढ़ ! ब्लाक के चिचका से कुर्रूभाट के बीच बने पुलिया दो साल पहले से टूट चूका है जिसका आज तक सुधार नहीं हो सका.आज ग्रामीणों ने केसीजी के अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर तत्काल पुल निर्माण की मांग की है. जानकारी के मुताबिक नवागॉव बांध का पानी इसी पुल से होकर गुजरती है.इस गॉव में लगभग 40 परिवार निवास करते है.जहां बारिश के दिचिचका से कुर्रूभांट के बीच बने पुल दो साल से क्षतिग्रस्तनों में लोगो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.यही नहीं कुर्रूभाट के स्कूली बच्चे बारिश के दिनों में नाला में बाढ़ आने की वजह से स्कुल आ नहीं पाते. जिससे पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है.
बारिश लगते ही लोगो का आवाजाही बंद हो जाता है. बारिश के दिनों में पुल नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो जाता है. इसके आलावा दोपहिया वाहन सहित चार पहिया वाहन, साथ ही कृषि कार्य मे भी बाधा उत्पन्न होता है. इस मामले को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करा चुके है, लेकिन जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के चलते अब तक पुल को बनाया नहीं जा सका. इसके आलावा ग्रामीण ये भी बताते है कि पुल की समस्या को प्रशासन को भी अवगत कराया जा चूका है लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा. ज्ञापन सौपने वालो में से प्रकाश धनकर, राजेश कुमार सावरकर,शत्रुहन डाकरे, पूरन डाकरे, राजेश नेताम, गोवर्धन बोमले, तिलक धनकर, दुलारसिंह धनकर आदि मौजूद रहे,