खैरागढ़ — रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय
महाविद्यालय खैरागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “21 जून” 2024 को मनाया गया। सर्वप्रथम महाविघालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा योग दिवस के पूर्व योग के बारे में परिचर्चा एवं योग के लाभ के बारे में बताया गया। योग दिवस के दिन योग प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र जंघेल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्रांगण में प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास आसन एवं प्राणायाम वृक्षासन, पद्मासन, हलासन, चक्रासन सूर्यनमस्कार, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि योग प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र साखरे ने योग को वर्तमान जीवन के लिए अतिआवश्यक बताते हुये वर्तमान परिवेश में योग के विभिन्न आयामों के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव ने योग करें निरोगी रहें की बात कहते हुए योग दिवस की बधाई दी ।योग के द्वारा सभी को सम्पूर्ण स्वास्थय निरोग रहते हुए इससे लाभ की बात बताई एवं दीर्घ आयु जीवन की कामना की। तत्पश्चात उपस्थित सभी ने योग को प्रतिदिन अपने दिनचर्या में अपनाने का निश्चय किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सुरेश कुमार आडवानी, रोहित लाल देवांगन, यशपाल जंघेल, सतीश माहला, सृष्टि वर्मा ,भबीता मंडावी,
मनीषा नायक, मोनिका जत्ती,जे.के. वैष्णव,श्रीमती उर्वशी मेश्राम, जितेन्द्र चतुर्वेदी सहित महाविद्यालय में समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र एवं अमृत यादव को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान प्रमाण पत्र महाविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया। प्रो.यशपाल जंघेल ने कार्यक्रम संचालन आभार प्रदर्शन किया