[the_ad id="217"]

सीआरसी राजनांदगांव में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के है अधीन  

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित है राजनांदगांव सीआरसी केंद्र 

जिलाधीश संजय अग्रवाल रहे मौजूद

खैरागढ़/राजनांदगांव. सीआरसी केंद्र राजनांदगांव में गुरुवार 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. गौरतलब है कि एनआई ईपीआईडी सिकंदराबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत राजनांदगांव सीआरसी केंद्र संचालित है. खास बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आयोजित उक्त कार्यक्रम में सीआरसी केंद्र राजनांदगांव के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृहद आयोजन को सफल बनाया. गौरतलब है कि एन.आई.ई.पी.आई.डी, सिकंदराबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित सी.आर.सी. संस्थान राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में गुरुवार 20 जून को सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजनांदगांव के जिलाधीश संजय अग्रवाल उपस्थित थे वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नेतराम नवरतन व सीआरसी केंद्र राजनांदगांव की निदेशक स्मिता महोबिया सहित सीआरसी का समस्त स्टाफ, छात्रगण, दिव्याँगजन लाभार्थी एवं अन्य स्कूल एनजीओ के सदस्य भी शामिल थे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सीआरसी केंद्र राजनांदगांव के प्रशांत मेश्राम, आशीष परासर, अश्विनी नौटियाल, मेघा दुबे, गजेन्द्र कुमार साहू, स्नेहा शर्मा, निधि राजन, पूनम, चुनमुन मोहंती, भावना पाली, श्वेता, मुक्ता साहू, फ़रीदा बेगम, हेमंत सिन्हा, भूमिका व प्रेरणा असैया सहित एम टी एस स्टाफ़ भी शामिल रहें.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजनांदगांव के जिलाधीश संजय अग्रवाल ने योग दिवस में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और अपने उद्बोधन में योग करो, निरोग रहो का खूबसूरत संदेश दिया. उन्होंने बताया कि योग के नियमित अभ्यास से कई प्रकार के स्वास्थ्यगत लाभ हो सकते हैं, जिसमें हृदय संबंधी स्वास्थ्य में वृद्धि, मांसपेशियों की ताकत में सुधार और रक्तचाप का बहुत सामान्य होना भी शामिल है क्योंकि योग तनाव के लिए एक प्रसिद्ध मारक है और योग हमेशा एक बेहतर नींद पैटर्न को बढ़ावा देता है. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन योग करने की सलाह भी दी गई. इस दौरान योग प्रशिक्षक ने योग शिविर के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों को योग का बेहतर अभ्यास भी कराया, इसके पश्चात जिलाधीश संजय अग्रवाल ने वहां मौजूद सभी 10 दिव्याँगजन को वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, गले एवं कमर का पट्टा सहित अन्य निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण भी किया. इस दौरान सी.आर.सी. केंद्र राजनांदगांव द्वारा सभी दिव्याँगजन हेतु प्रदान की जाने वाली सुनाई जांच, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा, मनो विज्ञान, विशेष शिक्षा, प्रास्थेटिक ऑर्थोटिक्स, व्यावसायिक प्रशिक्षण, डिप्लोमा ईन स्पेशल एजुकेशन आई.डी. डी. एवं निःशुल्क सहायक उपकरण की सुविधाओं का एवं सीआरसी केंद्र राजनांदगांव के ठाकुरटोला में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण कर आने-जाने के लिये रास्ता, दिव्याँगजन बस स्टॉप की सुविधा एवं गार्डन में जिम सेट के लिए भी सहमति देते हुए सीआरसी केंद्र के सभी स्टाफ की पुनर्वास के क्षेत्र में बेहद सफल कार्य करने के लिए सराहना की गई एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला व विकासखण्ड के आखिरी बसाहट तक के सभी दिव्याँगजन को सीआरसी राजनांदगांव की बेहतर और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपील की गई.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET