[the_ad id="217"]

कमलेश्वर सिंह विश्व मानव अधिकार सरक्षण परिषद नई दिल्ली सक्रिय सदस्य बने 

खैरागढ़ — विश्व मानव अधिकार सरक्षण परिषद सयुंक्त राष्ट्र संघ के अधीन मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए जिम्मेदारी एक अंतर सरकारी स्वायत्त निकाय है जिसका मुख्यालय सयुंक्त राज्य अमेरिका के न्यूयार्क मे स्थित है लो भारत मे इसका मुख्यालय नई दिल्ली मे है जिसकी स्थापना 2006 में महासभा द्वारा दुनिया भर मे मानव अधिकारों के प्रचार प्रसार और संरक्षण को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी निभाने के लिए किया गया है मानव अधिकार संरक्षण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीययता की भावना विकसित करना,तथा मूल निवास स्थान, लींग जातीयता ,त्वचा का रंग धर्म, भाषा या किसी भी प्रकार की भेदभाव किये बिना समस्त जनों को उनके अधिकार दिलाना है l इसका प्रमुख उद्देश्य मानव की गरिमा की रक्षा करते हुए प्रत्येक नागरिकों के समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली बुनियादी सुरक्षा की गारन्टी देना है l कमलेश्वर सिंह व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ समुदाय के साथ मिलाकर बाल सरक्षण, महिला एवम बाल विकास विभाग, सूचना के अधिकार अधिनियम, सामाजिक सुरक्षा गतिविधियों, बालिका शिक्षा, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 , बाल श्रम अधिनियमो भारत स्काउट गाइड, रेड क्रास आदि गतिविधियों के प्रोफाइल को ध्यान मे रखते हुए श्री कमलेश्वर सिंह को विश्व मानव अधिकार संरक्षण परिषद का सक्रिय सदस्यता प्रदान की गयी है! इस अवसर पर शिक्षक संघ के सुनील गुणी, मनोहर चन्देल छत्रपाल सिंह, जय नारायण सिंह, राजू यदु, जयप्रकाश साहू, अजय ठाकुर, तेज राम रजाऊ पोया, नरेंद्र सिंह सुनील कुमार दुबे, कमलेश पटेल, जावेद खान, वेदराम साहू, रामशरण, शशिभूषण शर्मा दीपक राय आदि ने बधाई एवम शुभकामनाये दी!

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET