जालबांधा अस्पताल के संस्था प्रभारी को नोटिस
खैरागढ़ कलेक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश दास वैष्णव एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 12 मई 2024 को खैरागढ़ विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालबांधा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अस्पताल में दोपहर के समय एक भी कर्मचारी एवं डॉक्टर उपस्थित नही थे। इस संबंध में शिकायत मिली थी की समय में जालबांधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते इस पर तत्काल निरीक्षण किया गया एवं शिकायत सही पाई गई, कि रविवार को श्रीमति प्रभा वर्मा ए.एन.एम. उक्त समय में अस्पताल से लगे आवास क्वार्टर में लंच पर गई थी एवं पदस्थ चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी रविवार अवकाश होने के कारण अस्पताल से लगे आवास क्वार्टर में ऑनकॉल ड्यूटी पर थे। तथा डॉक्टर प्रियंका गेण्ड्रे चिकित्सा अधिकारी द्वारा 12 मई दोपहर 12:00 बजे रोड एक्सीडेंट में घायल मरीज का उपचार किया गया था। प्राप्त शिकायत के दिन का ड्यूटी रोस्टर की छायाप्रति लेकर जानकारी ली गई एवं संस्था प्रभारी को चेतावनी देते हुये कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।