शहर सहित अंचलभर में होटल व दुकानों पर घरेलु सिलेंडर का हो रहा उपयोग
खैरागढ़ :- पेट्रोलियम पदार्थों में की जा रही हेराफेरी को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बिल्कुल सजग नहीं है। स्थिति यह है कि घर के उपयोग में होने वाले गैस सिलिंडर होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबा और नाश्तों के ठेलों पर बेखौफ उपयोग किये जा रहे हैं। इसके बावजूद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासन की अनदेखी के चलते दुकानदारों व होटल संचालकों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का जरा भी खौफ नहीं है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अनदेखी के चलते कस्बे में बाजार में स्थित छोटे-बड़े रेस्टोरेंट से लेकर ढाबों तक सभी जगह ईंधन के तौर पर घरेलू गैस सिलेंडर ही उपयोग हो रहे हैं। जिले में हजारों वाहन भी इसी से दौड़ रहे हैं। इससे नगर में जगह-जगह अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर खुल गए हैं। वेल्डिंग की दुकानों हो या सराफा बाजार, सभी जगह घरेलू गैस सिलिंडर का दुरुपयोग किया जा रहा है। सिलिंडर के दुरुपयोग के बावजूद प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्रवाई होती भी है तो एक-दो दुकानों तक सीमित रहती है। जिसके चलते आम आदमी को सिलेंडर कि आपूर्ति नहीं हो पर रही है। वही कुछ का तो ये भी कहना है कि ताप्ती धुप में सिलेंडर लेने उन्हें घंटो लाइन लगाकर टोकन लेना पड़ता है फिर टोकन लेने के बाद पिपरिया स्थित गोदाम जा कर सिलेंडर लेना पड़ता है वही रेस्टोरेंट एवं ढाबा संचालको को घर पहुंच सेवा मिलती है।