छुईखदान में हरसोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार
छुईखदान:- मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर को पूरे दुनिया मेँ धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया जाता है l जो की मुसलमानो का सबसे बड़ा त्यौहार है l
महीने भर के रोजे के बाद मनाया जाता है ईद की त्यौहार
रमजान के महीने भर मुसलमान भाई दिन भर बगैर भोजन बगैर पानी के रोजा रखकर पूरा महीना गुज़ारते है l 30दिनों के रोजा पूरा होने व ईद की चाँद नजर आने के बाद मुसलमान भाई ईद उल फितर का त्यौहार मानते है l जिसके लिए पुरे महीने भर तैयारियां चलते रहता है नये कपड़ो की खरीदी से लेकर सेवईया खरीदी मेवे की खरीदी और रमजान के महीने आफतारी के लिए नये नये पकवान की तैयारियां महीने भर चलते रहता है l
सुबह 9 बजे हुईं मस्जिद में ईद की नमाज़
30 रोजे पुरे होने के बाद चाँद देखकर मुसलमान उसके दिन ईद उल फितर की त्यौहार मनाते है जिसमे सुबह नमाज़ होते है जिसे ईद फितर की नमाज़ कहा जाता है जिसे छोटे से बड़े लोग भी सुबह से इस नमाज़ की तैयारी में लग जाते सुबह घर पर शिरखुरमा की फातिहा के बाद मुसलमान भाई ईदगाह (मस्जिद )में नमाज़ के लिए निकल पड़ते है l जहाँ सुबह 9:30 बजे नमाज़ अदा की गईं l यहाँ पर मुस्लिम जमात के ईमाम हाफिज सरिफुल हक़ ने इद की नमाज़ अदा कराई l और वतन और शहर की सलामती की दुआ की l उसके बाद सभी समाज के लोग मुस्लिम भाइयों को मुबारक बाद देने पहुँचने लगे और एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दिए l
ईद के पुरनूर मौके गंगा जमीनी तहजीब के लिए जाने जाना वाला यह शहीद नगरी में लगा में एक दुसरे को बधाई देने वालों को जिला मुस्लिम समाज के सी जी के अध्यक्ष सज्जाक खान छुईखदान समाज के मुत्वल्ली निजमुद्दीन खान इमरान खान हाजी युसूफ सोलंकी महताब खान शोएब खान हाजी आज़म खान हाजी आमिर रजा परदेशी खान शेख इमरान बाबर खान राज सोलंकी इशाक भाई मकबूल खान रेहान बाबा अफसर खान आशु खान इब्राहिम खान शेख रसीद हबीब खान सोहैल खान आसिफ खान आदिल खान अफरीदी खान समीर खान अब्बास खान अनस खान अयान खान लारेब खान मोहम्मद अर्श मोहम्मद रियाज मोहम्मद आज़म सारिक खान मोहम्मद असद आयुष खान अक्स खान फैजान खान ओवेश खान दानिस खान आदि ने नगर वासियो को से मिलकर ईद उल फितर की मुबारक बाद दिए l