आरटीई की 585 सीटों के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन,आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 20 हजार पार होने की संभावना
खैरागढ़– जिले के प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत रिजर्व सीटों में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। अब तक 9885 आवेदन चुके हैं। 15 अप्रैल तक अभिभावकों के पास आवेदन जमा करने का मौका है। इस बार केसीजी जिले के 74 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी वन और क्लास बन के कुल 585 सीटों में गरीब बच्चों को एडमिशन दिया जाना है। रिजर्व सीट संख्या से ज्यादा आवेदन आने की स्थिति में बच्चों को प्रवेशः लाटरी के माध्यम से दिया जाएगा। 20 मई से लाटरी व स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा के अधिकार के तहत चिन्हांकित स्कूलों में एडमिशन दिलाने के लिए इस बार भी अभिभावकों को
आनलाईन आवेदन की सुविधा दी गई है। गौरतलब है कि शिक्षा के अधिकार के तहत इस बार आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो गई है और अभी 8 दिन शेष बचे है। इसके बाद आवेदनों की स्कूटनी होगी। इसमें पात्र मिले बच्चों के नाम लाटरी निकालकर तय किए जाएंगे। हालांकि किसी स्कूल में सीट संख्या से कम आवेदन आने पर लहरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन वहीं सीट संख्या से ज्यादा आवेदन आएंगे, वहां बच्चों को सीट लॉटरी के जरिए दिया जाएगा। इसके बाद जो बच्चे शेष बच जाएंगे, उनके पास आनलाईन आवेदन के दौरान विकल्प के तौर पर जिन अन्य स्कूलों के नाम का चयन किया गया होगा, वहां सीट खाली रहने पर प्रवेश मिलेगा। अगर वहां भी सीटे भर जाएंगी, तब उस स्थिति में द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए एक और मौका मिलेगा। हालांकि इसमें मनचाहा स्कूल नहीं मिलेगा। प्रथम चरण के बाद किसी स्कूल में अगर सीट खाली रह जाएगी तो यहां के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।
बीपीएल बच्चों से आवेदन
निःशुल्क बाल एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत केसीजी जिले के निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। जिले में 585 सीटों के लिए अब तक 10 हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन भरने अभी 15 दिन शेष और गत वर्ष की भांति इस बार भी आवेदन की अधिक संख्या होने की संभावना है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों की एंट्री पॉइंट कक्षाओं में गरीब बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित की जाती हैं। शिक्षा विभाग के आरटीई पोर्टल में केसीजी जिले के 74 निजी स्कूलों का पंजीयन आरटीई के लिए हुआ है। इन स्कूलों में बीपीएल बच्चों की 585 सीटें हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षित सीटों के लिए अब तक 9885 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित है।
ये है पात्र आरटीई में एप्लाई करने के लिए
शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता, अभिभाषक का पहचान पत्र, बीपीएल सूची में नाम, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। अगर कोई छात्र दिव्यांग है तो उसके लिए उसके पास सरकारी अस्पताल से 40 प्रतिशत मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र, सीडब्लूची प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने आवश्यक है। वहीं एक व्यक्ति एक ही आवेदन भर सकता है।
नोडल के पास दस्तावेज जमा करना अनिवार्य
आनलाईन आवेदन हो जाने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को फोटो कॉपी संबंधित नोडल अधिकारी के पास जमा करना अनिवार्य है। आनलाईन आवेदन करने के बाद मिली रसीद में संबंधित नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर अंकित रहता है। नोडल अधिकारियों के पास दस्तावेज जमा नहीं करने की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें। उल्लेखनीय है कि कई बार अभिभाषक आनलाईन आवेदन हो जाने के बाद दस्तावेजों की फोटो कॉपी संबंधित स्कूलों में जाकर जमा कर देते हैं या फिर आनलाईन आवेदन करने के बाद शांत बैठ जाते हैं। इस स्थिति में कई बार बच्चे पात्र होने के बाद भी वंचित रह जाते हैं। हर साल शिक्षा के अधिकार में रिजर्व सीट से कई गुना अधिक आवेदन जमा होते हैं, इसके बावजूद सीटें खाली रह जाती है।
इस तरह चलेगी पूरी प्रक्रिया
प्रथम चरण
छात्र पंजीयन 15 अप्रैल तक
नोडल अफस्स द्वारा दस्तावेजों की जांच 18 अप्रैल से 17 मई तक
लटरी व स्कूल आबंटन 20 मई से 30 मई तक
स्कूलों में दाखिला 1 जून से 30 जून
द्वितीय चरण
नवीन स्कूल पंजीयन व सत्यापन 15 जून से 30 जून
छात्र पंजीयन (अनलाईन आवेदन) 1 जुलाई से 8 जुलाई
नोडल अफसरों द्वारा दस्तावेजों की जांच
9 जुलाई से 15 जुलाई लटरी व स्कूल आवंटन 17 जुलाई से 20 जुलाई
स्कूलों में दाखिला 22 जुलाई से 31 जुलाई