[the_ad id="217"]

पी एच ई sdo को एंटी करप्सन ब्यूरो ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा मामला छुईखदान के लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग उप खण्ड छुईखदान का

पी एच ई sdo को एंटी करप्सन ब्यूरो ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा मामला छुईखदान के लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग उप खण्ड छुईखदान का 

छुईखदान :- आज गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास स्थानीय पी एच ई कार्यालय में एंटी करप्सन ब्यूरो छत्तीसगढ़ ने छुईखदान के पी एच ई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजेश मरावे को ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाl

एंटी करप्सन ब्यूरो कि 12 लोगो की टीम ने की कार्यवाही 

आज जैसे हीं दोपहर 12 बजे के आसपास ठेकेदार प्रवीण तिवारी अपने एक साथी के साथ सहायक अभियंता कार्यालय लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी (पी एच ई) कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजेश मरावे अपने चेम्बर में बैठे हुये थे जैसे हीं ठेकेदार अंदर पहुंचे तो हाय हलो होने के बाद ठेकेदार ने थैले में रखें हुये डेढ़ लाख रुपये को उनके हाथो में सौप दिया जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजेश मरावे ने खोलकर अपने हाथो में लिया वैसे श्री तिवारी ठेकेदार के साथ पहुंचे एंटी करप्सन ब्यूरो के अधिकारियो ने एस डी ओ….पी एच ई..राजेश मरावे को धर दबोचा l और कार्यवाही करने लगे जिससे विभाग के अन्य कर्मचारीयो को जैसे हीं रेड की कार्यवाही का पता चला सबके होश उड़ गए और दबी जुबान दहशत में पूरा कार्यलय आ गया l ऐसा पता चला है की उक्त कार्यवाही के बाद एंटी करप्सन ब्यूरो के अधिकारियो ने दो घंटे तक कार्यालय के भी जाँच पड़ताल किये है l

नल जल योजना के कार्यों में बिल भुगतान के लिए मांगे थे पैसे 

ऐसा पता चला है की इस छेत्र में छुईखदान विकास खंड अंतर्गत नल जल योजना में अरबो रुपये के कार्य प्रगति पर है जिसमे अमगांव घाट में योजना अंतर्गत टंकी निर्माण और पाइप लाइन के लिए ठेकेदार प्रवीण तिवारी को 62लाख रुपये का ठेका मिला था जिसके बिल भुगतान के लिए ठेकेदार तीन चार महीनों से परेशान था जिसमे लगभग अभी 17 लाख रनिंग बिल का भुगतान होना था l जिसे लेकर ठेकेदार तिवारी ने जनवरी के महीने में हीं एंटी करप्सन ब्यूरो में शिकायत कर दिया था l जिसमे आज तड़के 12 बजे एंटी करप्सन ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही कर एस डी ओ पी एच ई राजेश मरावे को 1.50 लाख रुपये लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा l ऐसा पता चल रहा है की ठेकेदार बिल भुगतान को लेकर चार महीने से कार्यालय का चक्कर काट रहा था l

चार से पाँच गाड़ियों में पहुंचे थे ए सी बी के अधिकारी 

     रेड की कार्यवाही के कुछ देर बाद कार्यवाही की जानकारी जंगल में आग की तरह पूरा खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में फ़ैल गया विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की ए सी बी के अधिकारी चार से पांच गाड़ियों में पहुंचे थे जो अलग अलग स्थानों पर गाड़ी खड़ी कर विभाग के ऊपर नजर जमाये हुये थे l 

आज हुये इस कार्यवाही से अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी यो में हड़कंप मचा हुआ है l

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET