महिला ब्रिगेड होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम
खैरागढ़ :- नवगठित जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अटल उद्यान में रंगपंचमी की पूर्वसंध्या पर महिला शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र संगठन महिला ब्रिगेड के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में सुरीले गीतों सुमधुर संगीत फाग की धुनों के साथ थिरकते और आनंदमय वातावरण में सभी ने होली मिलन कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के भाग लिया। सभी सदस्यों ने हास्य व्यंग कविताएं और अपने संस्मरण के गुलाल भी उड़ाए और छत्तीसगढ़ी गीत नृत्य सुवा को भी पिचकारी मारी।
इस अवसर पर श्रीमती सुनीता ठाकुर,श्रीमती ज्योति केहरी,श्रीमती नेहा सिंह,श्रीमती गंगा यादव,श्रीमती अनिता जंघैल,श्रीमती पुष्पा खुरासिया,श्रीमती नैना वर्मा,श्रीमती प्रियंका कटरे,श्रीमती वर्षा लिल्हारे,श्रीमती अनिता मेश्राम, इत्यादि महिला ब्रिगेड की सभी उत्साही शिक्षिकाएं उपस्थित थी।