सीआरसी भवन ठाकुरटोला में तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
राजनांदगांव:- नई सीआरसी भवन ठाकुरटोला राजनांदगांव में तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का विगत दिनों भव्य आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। जानकारी अनुसार एन.आई.ई. पी.आई.डी. सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सीआरसी, राजनांदगांव के द्वारा नया सीआरसी भवन ठाकुरटोला राजनांदगांव में “एनआईपीआईडी भारतीय बुद्धिमत्ता परीक्षण” विषय पर भारतीय पुनर्वास परिषद् के तहत तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का भव्य आयोजन विगत दिनों 13 मार्च बुधवार से 15 मार्च शुक्रवार तक ऑफ़लाइन आयोजित किया गया। इस सीआरई कार्यक्रम में अलग अलग ज़िलों से सभी आरसीआई पंजीकृत 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका विधिवत उद्घाटन डॉक्टर सुनीता देवी एनआईपीआईडी, निदेशक स्मिता महोबिया, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान प्रशांत मेश्राम, आशीष परासर, सीआरसी राजनांदगांव के गजेंद्र कुमार साहू, निधी व चुनमुन के द्वारा किया गया। एनआईपीआई डी सिकंदराबाद की पुनर्वास प्रोफेशनल व्याख्याता डॉक्टर सुनीता देवी व एनआईपीआईडी सिकंदराबाद की भूतपूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान प्रोफ़ेसर सरोज आर्या द्वारा सीआरई विषय “एनआईपी आईडी भारतीय बुद्धिमत्ता परीक्षण “का कैसे परीक्षण , मूल्यांकन, रिपोर्ट लेखन एवं व्यावहारिक परीक्षण का प्रदर्शन कर इस परीक्षण का 3 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थीयो में क्रियान्वयन किस तरह से किया जाना हैं और भारतीय बुद्धिमत्ता परीक्षण कर इसका व्याख्या कैसे किया जाता हैं इसकी विस्तारपूर्वक खूबसूरत जानकारी एनआईईपीआईईडी सिकंदराबाद के प्रोफ़ेशनल द्वारा दिया गया। भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के समय सारिणी अनुसार अपने-अपने पुनर्वास क्षेत्र की सभी ज्ञानवर्धक जानकारी भी इस दौरान छात्रों को दी गई। इस सीआरई कार्यक्रम का समन्वयन मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रशांत मेश्राम, सीआरसी राजनांदगांव कार्यक्रम सदस्य क्रमशः गजेंद्र कुमार साहू, निधि व चुनमुन द्वारा किया गया। इस भव्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी डीएड के विद्यार्थी शामिल थे। इस सफल कार्यक्रम को आरसीआई के पूर्ण मार्गदर्शन के साथ ही सीआरई कार्यक्रम को आरसीआई मानदंडों के साथ बेहतर ढंग से पूरा किया गया। कार्यक्रम के अंत में तीसरे दिन समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया और सफलतापूर्वक भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।