पांडादाह जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की बैठक संपन्न नई कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
पांडादाह/खैरागढ़:- शनिवार को ग्राम पांडादाह में जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई।
जगन्नाथ मंदिर परिसर की बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से पंडित मिहिर झा को मंदिर सेवा समिति का अध्यक्ष चुना। नरोत्तम सिन्हा,रामेश्वर रामटेके,पं ओम झा व गौतम चंद जैन को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा बंशी लाल वर्मा, सन्नी यदु,रिंकू महोबिया,कमलेश यदु व संतोष कर्ष को उपाध्यक्ष,राजू लाल यादव को सचिव,सुयस खरे व संतोष वैष्णव को सहसचिव,सतेन्द्र साहू को कोषाध्यक्ष एवं संजू महाजन को मीडिया प्रभारी बनाया गया। जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी में सदस्य के रुप में रघुनाथ वर्मा,बृजलाल वर्मा,आत्मा सिन्हा,धनुष सिन्हा,नानुक रजक,संजय यदु,हरिराम साहू,ललित साहू,संतू डड़सेना को शामिल किया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की मौजूदगी में आगामी समय में मंदिर सेवा समिति के द्वारा कराए जाने वाले धार्मिक आयोजनों सहित आगामी रथयात्रा पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी,सदस्यगणों के अलावा मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे।