[the_ad id="217"]

धूमधाम से मना 6 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन, बच्चों का रंगारंग प्रस्तुति शिक्षकों का हुआ सम्मान

धूमधाम से मना 6 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन, बच्चों का रंगारंग प्रस्तुति शिक्षकों का हुआ सम्मान

खैरागढ़:- केसीजी जिले के महर्षि मुक्तानंद पूर्व माध्यमिक शाला बड़ौदा स्कूल ने अपना 6 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संत विनय साहेब जी (कबीर आश्रम इरईकला) विशिष्ट अतिथि हिमाचल सिंह राजपूत सभापति जनपद पंचायत खैरागढ़ , गणेश वर्मा जनपद सदस्य खैरागढ़ , दिनेश वर्मा जनपद पंचायत सदस्य खैरागढ़ , अध्यक्षता भूषण लाल वर्मा नोडल अधिकारी हाई स्कूल बडौदा । वार्षिक स्नेह सम्मेलन में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से महर्षि मुक्तानंद अर्चना से प्रारंभ हुआ। संस्कृत छठ के साथ प्रतिभा सम्मान भी हुआ पिछले वर्ष के आठवीं में प्रथम तथा पांचवी में प्रथम आए छात्रों ₹2500 देकर पुरस्कृत की किया गया साथ ही श्रेष्ठ पालकों को संस्था के तरफ से अच्छे संस्कार के साथ शिक्षकों से अपने बच्चों का शैक्षिक विकास की जानकारी देते रहने के फलस्वरूप आकर्षक पुरस्कार देकर 6 माता को सम्मानित किया गया। संस्था के सभी शिक्षकों को सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया साथ ही अतिथियों के माध्यम से संस्था ने उपहार देकर सम्मानित किया। जन सहयोग का मिसाल देखने को मिला शाला प्रांगण को उन्नत कृषक रामेश्वर पटेल जिन्होंने इस वर्ष एक हजार नग केला 20 किलो अंगूर भेट किया। साथ ही आसपास के भोरमपुर, चिगली, सिंघौरी ,मडौदा, जुनवानी , घुमारा, बफरा के पालकों का योगदान अपने बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए काफी अच्छी उपस्थिति रही संस्था के प्रधान पाठक  रूपेंद्र सिंह राजपूत पालक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू उपाध्यक्ष उत्तम सिंह वर्मा ने सभी का आभार किया।

संत विनय साहेब जी ने अपने उद्बोधन में कहा..          शिक्षा शेरनी के दूध के समान है जो भी पिएगा वह अवश्य दहाड़ेगा तथा जीवन में सफल रहेगा बच्चों को मोबाइल पालक कम से कम दे तथा संस्कार देने में पीछे ना रहे नहीं तो पालकों को पछताना पड़ेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET