[the_ad id="217"]

खैरागढ़ कालेज जुलाजी के छः छात्र विश्वविद्यालय मेरिट में आये – जे के वैष्णव 

खैरागढ़ कालेज जुलाजी के छः छात्र विश्वविद्यालय मेरिट में आये – जे के वैष्णव 

खैरागढ़ — रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम एस सी जन्तुविज्ञान विभाग के छः छात्र एकसाथ जून जुलाई 2023 चौथे सेमेस्टर परीक्षा पश्चात विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किए। छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने जानकारी दी कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग अधिसूचना जारी 12 फरवरी 2024 अनुसार कु. अश्वनी वर्मा मेरिट में प्रथम स्थान , कु.प्रिया चन्देल मेरिट में द्वितीय स्थान ,इसी तरह टापटेन मेरिट सूची में खेमिन वर्मा चौथे , लिकेश्वरी मांडले नौवां, अजित कुमार एवं भोजकुमारी ने मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया एवं छः छात्रों ने खैरागढ़ कालेज का बेहतरीन प्रदर्शन कर परचम लहराया। ज्ञात हो कि पूर्व सत्र 2020 -21 खेमपाल धनगर, तेजस्वी वर्मा,इंदु वर्मा, दुर्गेश वर्मा एवं सत्र 2019 – 20 विनीता पारख ,माधुरी निषाद ने भी जुलाजी विभाग से विश्वविद्यालय टापटेन मेरिट में स्थान प्राप्त किये हैं । छात्र छात्राओं ने इसका श्रेय माता पिता एवं प्रो. जी एस भाटिया जुलाजी विभाग को दिया। वर्तमान में खैरागढ़ कालेज में शिक्षिका कु. अश्वनी वर्मा को मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। खैरागढ़ कालेज के जुलाजी विभाग के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे , प्रो. जी एस भाटिया , प्रो. भबीता मंडावी, प्रो. मनीषा नायक, अतिथि व्याख्याता खेमपाल धनगर छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव सहित शिक्षक गण ने प्रसन्नता व्यक्त करते बधाई शुभकामनाएं दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET