[the_ad id="217"]

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा प्रदेशवासियों को गुमराह करने का काम कर रही:- कपिनाथ महोबिया

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा प्रदेशवासियों को गुमराह करने का काम कर रही:- कपिनाथ महोबिया

खैरागढ़:- कांग्रेस नेता कपिनाथ महोबिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जब चुनाव जीतना रहता है तो आम जनता को लोक लुभावन वादा, जुमला करना बहुत अच्छे से आता है, छतीसगढ़ के भोले – भाले जनता को बेवकूफ बनाने का काम भाजपा पार्टी कर रही है इसका कई उदहारण आम जनता के सामने है चाहे काले धन लाने की बात हो, 15 लाख की बात हो पूर्व में भी भाजपा सरकार सत्ता हथियाने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जैसे ही भाजपा सत्ता में आई तो नियम-कानून की प्रक्रिया को कठिन बना दिया जिससे बेरोजगारी भत्ता कुछ ही लोगो को मिल पाया विधानसभा 2023 के चुनाव में भाजपा के नेताओं द्वारा बोला गया था किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल में लेंगे करके बोला गया था पर आज तक किसानों के धान का भाव 3100 रुपये में नहीं लिया गया है 200000 लाख रुपये तक किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, इसी तरह हर विवाहित महिला को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रु. प्रतिमाह देने का वादा किया था मगर उसमें तरह-तरह के नियम कानून बना दिया गया है जिसके चलते अधिकांश महिलाएं उक्त लाभ से वंचित हो रहे हैं हर विवाहित महिला को प्रतिमाह 1000 रु. मिलना चाहिए
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही फिर आम जनता को लोक- लुभावन वादा करेंगे, इनके पुराने वादे कब पूरे होंगे समझ से परे है केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के द्वारा रजेगांव से कुम्हारी तक फोरलेन नेशनल हाईवे का और रतनपुर से दंतेवाड़ा फोरलेन का सपना आम जनता को दिखाया गया था, इसी प्रकार डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाईन की बात कही गई थी मगर कहां बिछा है दिखाई नहीं दे रहा सिर्फ कागजों में ही बनकर तैयार हुआ है ऐसा प्रतीत होता है भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी को प्रदेश के भोले-भाले जनता समझ गई है आने वाले लोकसभा चुनाव में इनको मुंह तोड़ जवाब देगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET