[the_ad id="217"]

लोकसभा निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का हुआ अंतिम प्रकाशनL

निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

खैरागढ़:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 380 मतदान केन्द्र हैं। अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल 02 लाख 93 हजार 423 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 01 लाख 47 हजार 76, महिला मतदाता 01 लाख 63 हजार 347 एवं 01 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।

      इसमें विधानसभावार खैरागढ़ विधानसभा में अंतिम प्रकाशन की स्थिति में 01 लाख 11 हजार 47, डोंगरगढ़ विधानसभा (आंशिक) में 71 हजार 566 मतदाता हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार नाम जोड़ने एवं विलोपन की कार्यवाही की गई है। जिसमें खैरागढ़ विधानसभा में 02 हजार 882 नये मतदाता जुड़े, वहीं 01 हजार 560 का विलोपन किया गया। डोंगरगढ़ विधानसभा में 959 नये मतदाता जोड़े गए, वहीं 549 नाम विलोपित किए गए।

     कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-71, कवर्धा विधानसभा क्रमांक-72, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-74, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-75, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-76, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-77 एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-78 शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर राजनांदगांव होंगे। वहीं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने जिले के सभी मतदाताओं अपील की है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार का उपयोग करते हुए बिना किसी लोभ के निष्पक्ष स्वतंत्र और निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान अवश्य करें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET