शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में मान्य गया बैंगलेस दे
खैरागढ़:- आज बैगलेस डे पर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला खैरागढ़ की छात्राओं ने भगवान श्री राम , लक्ष्मण, सीता ,देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले, छत्तीसगढ़ महतारी ,शाकंभरी माता आदि विभिन्न वेशभूषा में फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई एवं पूरे स्कूल का वातावरण राममय हो गया। छात्राओं में राम बनी चाहत दुबे ने सभी को 22 जनवरी 2024 की रात्रि दीप जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया। कुछ पल तो ऐसा लगा जैसे अयोध्या कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में आ गई हो। सुंदर प्रस्तुति के लिए समस्त छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अन्य सहयोगियों को सादर धन्यवाद। कार्यक्रम की अंतिम बेला में हमारे जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया जी का आगमन हुआ, DEO ने भी बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी।