बाबा गुलाबशाह का सालाना उर्स 16 व 17 जनवरी को 17 तारीख को हेागा आम लंगर
छुईखदान:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के हृदय स्थल में स्थित हजरत सैयद बाबा गुलाब शाह (दाऊद ) रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स का कार्यक्रम आगामी दिनांक 16 मंगलवार को सुबह नौ बजे गुस्ल दिया जावेगा। बाद नमाज जोहर कुरान-खानी होगी जो शाम तक चलेगी उसके बाद नमाज मगरीब स्थानीय संदल पेश किया जावेगा
तत्पश्चात दिनांक 17 जनवरी बुधवार को बाबा गुलाब शाह के कमेटी की ओर से दोपहर 12ः00 बजे से आम लंगर का इंतजाम किया गया है। बाबा गुलाबशाह के मजार कमेटी के ख़ादिम मो.सज्जाक खान, मो.अक्तर खान हाफिज इलियास, अहमद रिजवी बुजुर्ग, हाजी मो.युसुफ सोलंकी, मो.माहताब खान, ईशाक सोलंकी ईसराईल सोलंकी ,आशु खान, रसीद खान, हबीब खान ,कम्मू भाई ,अज्जू भाई, सोहेल खान, राजा खान , अक्तर रजा सोलंकी ,सोनु खान ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे शिरकत फरमाने की गुजारिश की है।
सूत्रो ने बताया है कि इस नगर के ह्रदल स्थल बस स्टेण्ड मे उक्त मजार सालों से विदयमान है जहाँ पर सभी धर्मो के लोगो का आना जाना है तथा यहां जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते है उनकी मन्नत पूरी होती है यही कारण है आज सैकडों लोग प्रतिदिन बाबा के मजार आते है और अपनी मुराद पूरी कर जाते है l