सौरभ ताम्रकार बने छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष
छुईखदान-=- छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई का चुनाव स्थानीय विश्राम गृह में विगत दिनों सम्पन्न हुआ जिसमें छुईखदान में पदस्थ आर ई एस के अनुविभागीय अधिकारी सौरव ताम्रकार को सर्व सममति से जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई का अध्यक्ष चुना गया ।
जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी विश्वराज ताम्रकार को मिला । सभी पद निर्विरोघ चुने गए। छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के चुनाव के प्रदेश से पर्यवेक्ष के रुप आर के गजभिये उप प्राताध्यक्ष के के बघेल उप प्रात महामंत्री राजशेखर मेश्राम अध्यक्ष जिला समिति राजनांदगांव लालाराम देवांगन पूर्व अध्यक्ष मोहला मानपुर आचौकी की उपस्थिति में निर्वाचन समपन्न हुआ।
कार्यक्रम में राधेश्याम वर्मा सौरभ ताम्रकार विश्वजीत ताम्रकार रामकुमार बन्धे सागर कुमार शेण्डे दिनेश ध्रुवे हेमेन्द्र सिंह चन्द्रा चेतन लाल साहू सहिंत क्षेत्र के समस्त इंजीनियर्स उपस्थित थे। श्री ताम्रकार के अध्यक्ष बनने पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मुबारक बाद दीए है।