[the_ad id="217"]

पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से ली गई समस्या की जानकारी, ग्रामीणों को दिया गया आष्वासन पुलिस समस्याओं के निराकरण हेतु रहेगा तत्पर

 पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से ली गई समस्या की जानकारी, ग्रामीणों को दिया गया आष्वासन पुलिस समस्याओं के निराकरण हेतु रहेगा तत्पर

खैरागढ़:- पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राहुल भगत के निर्देषन में पुलिस अधी़क्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में सघन नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा में आज दिनांक 12.01.2024 को पुलिस सुरक्षा कैंप की स्थापना ग्राम एवं आस-पास के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक आईटीबीपी ओपी यादव कमांडेंट 40वीं वाहिनी आईटीबीपी अनंत नारायण दत्ता, DC तरुण बनर्जी, सहायक सेनानी ई कंपनी श्यामलाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रषांत खांडे, उपपुलिस अधीक्षक नक्सल राजनांदगांव अजीत ओगरे एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम कटेमा में पुलिस बल द्वारा ग्राम भ्रमण कर प्रत्येक घर में जाकर मिठाई एवं कंबल का वितरण किया गया। उनसे समस्याओं के विषय में जानकारी ली गई। ग्रामीणों को आष्वासन दिया गया कि पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेषा तत्पर रहेगी, निर्भीक होकर अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करा सकेगें। उल्लेखनीय है कि ग्राम कटेमा जिला केसीजी. छत्तीसगढ़ जिला गोंदिया महाराष्ट्र तथा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के ट्राई जंक्षन में स्थित है जहां नक्सलियों का आवागमन बना रहता है, इस क्षेत्र का उपयोग नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य में क्रासिंग प्वाईंट के रूप में करते है। पुलिस के लिए यह स्थान सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्चपूर्ण है। कटेमा में पुलिस कैंप के स्थापना से नक्सलियों के गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुष लगाने में मद्द मिलेगी। पुलिस कैंप कटेमा को सफल अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी अभियान चलाये जाने हेतु लांच पैड के रूप में ईस्तेमाल किया जा सकेगा। कटेमा से राजनांदगांव जिला के लगते सीमा क्षेत्र में नक्सली अपने गतिविधियों में वृध्दि कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।सुरक्षा कैंप स्थापना से सीमावर्ती जिला राजनांदगांव में नक्सली गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त होगा। विकास कार्य निर्बाध रूप से पूर्ण किये जाने में सहायता मिलेगी। क्षेत्र की जनता एवं पुलिस के बीच आपसी समझ एवं विष्वास में वृध्दि होगी। क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति का वातावरण निर्मित होने से विकास कार्य में तेजी आएगी। कैंप स्थापित किये जाने के कारण नक्सली अपने प्रभाव क्षेत्र के विस्तार नहीं कर सकेंगे। शासन के जन हितैषी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचेगा।
पुलिस कैंप कटेमा की स्थापना प्रक्रिया सुरक्षित रूप से पूर्ण कराने में महाराष्ट्र पुलिस, मध्यप्रदेष पुलिस एवं जिला राजनांदगांव, कबीरधाम के डीआरजी तथा जिला खैरगढ़ के डीआरजी टीम एवं 40वीं वाहिनी आईटीबीपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त बल द्वारा कैंप स्थापना के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित की गई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा कैंप स्थापना में सहयोग करने वाले सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों का अभार व्यक्त किया गया।
Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET