[the_ad id="217"]

कलेक्टर ने बैंक सलाहकार समिति की ली बैठक, दिए निर्देश

कलेक्टर ने बैंक सलाहकार समिति की ली बैठक, दिए निर्देश

खैरागढ़:-  कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में माह सितंबर 2023 तिमाही की जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में बैंकर्स को जनमन और विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े बैंकिग कार्यों को शीघ्रता से करने निर्देश दिया गया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा के द्वारा सर्वप्रथम सभी बैंकों को विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार करने तथा उनके परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित किये जाने के उद्देश से उनके प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत तत्काल खाते खोलने हेतु निर्देशित किया गया।तदुपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों मे प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पीएमजेडीवाई खाते खोलना, पीएमजेजेबीवाई आदि एवं ऋण योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड पीएम स्वनिधि एवं पीएम विश्वकर्मा इत्यादि के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा उपस्थित बैंकर्स को अधिक से अधिक मात्र मे हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर के द्वारा सभी बैंकों को निर्देश देते हुये कहा की जिले की सभी बैंक शाखाये 2 दिन के भीतर शाखा मे किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कृषको को वितरित ऋण की ग्राम वार जानकारी तत्काल उपलब्ध करावे। कलेक्टर महोदय द्वारा विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत बैंकिग कार्यों की रिपोर्टिंग दैनिक आधार पर एवं सही रूप से करने के कडे निर्देश दिये गये ताकि जिले की स्थिति इस पेरामीटर मे मजबूत दिख सके।

सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा के द्वारा सभी बैंकों निष्पादित वार्षिक साख योजना के अनुसार किये गये लक्ष प्राप्ति की समीक्षा की गई एवं बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले मे पंजाब & सिंध बैंक का ऋण जमा अनुपात सबसे कम है अतः बैंक को इससे जल्द से जल्द से बाहर आने को कहा गया। कलेक्टर महोदय द्वारा लघु एवं सीमांत कृषको को केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। आम नागरिकों के ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने तथा अनावश्यक कारणो से ऋण प्रकरण वापस न करने के निर्देश दिए गये। मछलीपालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण को त्वरित स्वीकृत किए जाने हेतु बैंकरों को निर्देशित किया गया। शासकीय प्रायोजित योजनाए एवं अंतव्यवसायी के अंतर्गत ऋण प्रकरणो को जल्द स्वीकृत करने हेतु कहा गया।

बैठक में स्व सहायता समूह के खातो को तत्काल खोलने एवं क्रेडिट लिंकेज हेतु निर्देश जारी किया गया। कृषको, छात्रों एवं सभी सरकारी लाभार्थियों के खातों को सरकारी विभाग के समन्वय से तत्काल सिडिंग करने हेतु सभी बेंकों को निर्देश दिये गए। अधिक से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजन के अंतर्गत पंजीयन किए जाने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया गया। बैठक मे विधायक प्रतिनिधि सुनीलकान्त पांडेय, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे,आरबीआई रायपुर से एलडीओ सदानंद बासके, नाबार्ड से नीलकंठ नंदनवार, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक गजानन धकिते सहित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और समस्त समन्वयक बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET