कार्यों में विलंब और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी- गोपाल वर्मा
खैरागढ़- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा एक्शन मोड में नज़र आये। उन्होंने आज जिला कार्यालय में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ और लापरवाही की पुनरावृत्ति पर वेतन काटने के निर्देश दिए।
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नए वर्ष में प्रशासनिक कसावट और कार्य मे सुदृढ़ता लाने के उद्देश्य आज एक्शन मोड में जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों को समय पर उपस्थित होकर प्राथमिकता से करें। कार्यों में अनावश्यक विलंब और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधीक्षक कक्ष, जिला खाद्य कार्यालय, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, जनसम्पर्क विभाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, भूअभिलेश शाखा, सहकारिता, खनिज विभाग, मत्स्य विभाग, भंडार कक्ष और रिकॉर्ड रूम में जाकर पंजियों का अवलोकन किया तथा कार्यों की जानकारी लेकर लंबित कार्यों को प्राथमिकता से करने निर्देश दिए । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया और लापरवाही की पुनरावृत्ति पर वेतन काटने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, स्टेनो संजय देवांगन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।