[the_ad id="217"]

ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन

ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन

खैरागढ़:- जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम स्तर पर किसानों को विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है इसी आयोजित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम रगरा एवं केसला में ड्रोन के माध्यम से फसल में नैनो यूरिया छिड़काव करके नवीन तकनीक से प्रदर्शन किया गया। ग्राम रगरा के कृषक श्री टिकेश्वर वर्मा के खेत में लगी फसल में यूरिया घोल का छिड़काव करके नवीन तकनीक से किसानो को उपयोग करके दिखाया गया। कार्यक्रम में ड्रोन से उर्वरक छिड़काव आकर्षण केन्द्र बना रहा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे तथा नवीन तकनीक उपयोग को किसानो ने सराहा। 

अनुविभागीय कृषि अधिकारी खैरागढ़ डहरिया द्वारा बताया गया कि फसल में नैनो यूरिया उपयोग एवं ड्रोन से छिड़काव बहुत उपयोगी है जिससे कम मात्रा, कम समय, कम लागत में उर्वरक का छिडकाव फसलों में आसानी से किया जा सकता है ड्रोन के माध्यम से महज कुछ ही मिनटों में एक एकड़ खेत में छिडकाव करने के लिए सरल एवं उपयोगी है। ड्रोन से कीटनाशक, तरल उर्वरक, फफूद नाशक एवं अन्य तरल का छिड़काव करने के लिए उपयोगी है तरन उर्वरको का फसलों में छिड़काव करने से किसान अपनी फसलो की उत्पादन एवं पैदावार बढ़ा सकते है। यह ड्रोन का प्रदर्शन जिले के पूरे ग्राम पंचायत में किया जायेगा तथा इसके उपयोग से किसानो को अवगत कराया जावेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET