30 पौवा अवैध देशी शराब के साथ एक एक्टिवा मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल
छुईखदान :- अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 28/12/2023 को पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा गठित सायबर टीम एवं थाना छुईखदान की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम महाराटोला पुल के पास में घेराबंदी कर अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी आशीष भावतेकर पिता मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी गभरा थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 30 पौवा अवैध देशी शराब एव एक्टिवा वाहन कुल जुमला कीमती 37400/- रु को जप्त किया आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक- 333/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 28/12/2023 को गिरफतार कर आज दिनांक 29/12/2023 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि टैलेश सिंह, प्र.आर. प्रदीप जंघेल,दानेश सिंह ,आर. चन्द्रविजय सिंह, आर.त्रिभुवन यदु की भुमिका रही ।