अवैध शराब की बिक्री करते आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
खैरागढ़ :- अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.12.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियो के विरूद्ध अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी इन्दरमन वर्मा पिता रामसवक वर्मा उम्र 35 साल साकिन अमलीडीह कला थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते टेम्पो चैक खैरागढ़ के पास पकडा गया जिसके कब्जे से 5.580 एमएल शराब कीमती 2,280/-रूपये एंवं एक नग मो0सा0 क्रमांक सीजी 07 एएस 9420 ड्रीम युगा कीमती 40000/- रूपये को जप्त किया गया। उक्त आरोपी से शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिससे आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपियो से पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 617/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 शंकर कारूनिक आर0 1657 मणिशंकर वर्मा, आर0 156 प्रदीप यादव आर0 आर0 1674 विजय कुर्रे आर0 1255 शिवलाल वर्मा, 1422 प्रदीप धनकर एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है।