अवैध शराब ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400 रू0 जप्त
गंडई :- पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा नशे एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 26/12/2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गुल्लू ढाबा के सामने गंडई में सफेद रंग की प्लास्टिक थैला में आत्यधिक मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये बिक्री कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर हमराह स्टाफ व गवाहन के रेड कार्यवाही किया गया। सूचना सही पाया गया एक व्यक्ति मिला जो अपने पास सफेद रंग का प्लास्टिक थैला रखा हुआ था। नाम पता पुछने पर अपना नाम डाकेश्वर पटेल पिता भोलाराम पटेल उम्र 24 साल ग्राम ढोठमा नवापारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम का रहने वाला बताया। जिसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला को गवाहों के समक्ष चेक किया गया। थैला में आत्यधिक मात्रा में देशी शराब शीलबंद रखा हुआ था। जिसे गवाहों के मदद से थैला से बाहर निकालकर देखा गया एवं गिनती कराया गया तो उसके कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब शीलबंद प्रत्येक में 180.180 एम एल शराब भरा हुआ। जुमला 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रू0 एवं बिक्री रकम 240 रू0 मिला उक्त व्यकित के पास शराब बिक्री करने के सबंध में कोई वैद्य कागजात नहीं होने से उसके कब्जे में रखे शराब व बिक्री रकम को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 326/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में प्र.आर. सुंदरूराम चंद्रवंशी, आरक्षक मनोज बंजारे, उमेश बंजारे का सराहनीय योगदान रहा है।