[the_ad id="217"]

नबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

नबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल 

खैरागढ़ :- दिनांक 24.12.2023 को मामले की प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.12.2023 को सभी खाना खा कर सो गये रात्रि 02.00 बजे निंद खुलने पर देखा की प्रार्थी की नाबालिंग पुत्री जो अपनी बड़ी बहन के साथ सोई थी व नही थी जिसे बहुत देर तक इंतजार करने पर भी वापस नही आई तो सुबी होने प्रार्थी ने अपनी बेटी को मोबाईल नंबर पर फोन लगाया तो फोन किसी अविनाश महिपाल ने उठाया और बोला मै आपके बेटी से प्रेम करता हूॅ और भगाकर ले आया हूॅ। जिससे आस पास व रिस्ते दारो में पता करने पर कही पता नही चला कि रिपोर्ट पर आरोपी अविनाश महिपाल के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 613/23 धारा धारा 363 भारतीय दंड संहिता कायम कर विवेचना में लिया गयाद्य अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गयाद्य मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में आरोपी की धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित किया गया, लगातार तकनीकी शाखा के सहयोग से संदेही मोबाइल नंबरों के मुव्हमेंट पर नजर रखी जा रही थी, इसी कड़ी में दिनांक 24.12.2023 को कुम्हारी रायपुर में आरोपी के होने के संभावित स्थान में दबिश देकर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ पर आरोपी ने अपने द्वारा घटना दिनांक को पीड़िता को भगाकर ले जाना स्वीकार किया तथा विवेचनाम में प्रार्थिया पीड़िता ने अपनी धारा 164 सीआरपीसी के कथन में माननीय न्यायालय में दर्ज कराया कि आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करता रहा है। जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला में धारा 366(क),376(2)(ढ), 323 भारतीय दंड संहिता 4,6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी अविनाश महिपाल पिता भुनेश्वर महिपाल साकिन दामरी थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सोनी, प्र0आर0 492 गिरीश कुमार निषाद आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल सिंह, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू, आरक्षक 156 प्रदीप यादव, आरक्षक 1657 मणिशंकर वर्मा, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे महिला आर0 678 धनेश ठाकुर एवं जिला तकनीकी शाखा का विशेष योगदान रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET