शासकीय योजना के प्रचार हेतु प्रचार वाहन पंहुचा जिले के विभिन्न ग्रामों में
खैरागढ़:- विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। इस यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। जिले के विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम राहुद एवं धनगांव एवं छुईखदान विकासखण्ड अतंर्गत ग्राम शाखा, मुरई, कोपरो और कोसमर्रा में हुआ शिविर का आयोजन।
इन शिविरों में लाभान्वित हितग्राही भी अपनी कहानी सुनाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। शिविर में स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न संस्कृतियों कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी।
आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज करा पाने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में इलाज हो जाएगा। तब मैंने बेटे सहित पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया। यह कार्ड मेरे बेटे के इलाज के लिए वरदान साबित हुआ और बेटा स्वस्थ है। इस मुश्किल वक्त में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आर्थिक सहायता मिलने पर उन्होंने शासन को धन्यवाद दिया है।
केसीसी से लाभान्वित नादिया निवासी परसोत्तम ने बताया कि केसीसी के माध्यम से उन्होंने लिमो सोसाइटी से 25 हजार रुपए का नगद एवं 15 हजार तक का खाद बीज की खरीदी की है। इससे उन्हें खेती किसानी में काफी सहयोग मिला है। केसीसी से बिना ब्याज के राशि मिलती है। यह शासन की बहुत अच्छी योजना है। इससे अन्य लोगों से ब्याज से पैसा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
पीएम उज्जवला योजना की लाभार्थी रूखमणी ने बताया कि पहले चूल्हा से खाना बनाते थे, जिसके लिए लकड़ी की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब पीएम उज्जवला योजना से गैस मिलने से अब धुआं से राहत मिली है और समय की बचत हो रही है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया है।