पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वी जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस
खैरागढ़ :- ‘भारत रत्न’ पं अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी खैरागढ कार्यालय में मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस दिन 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही स्वर्गीय वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 और 2015-16 की धान की बकाया बोनस राशि करीब 3 हजार 716 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा। आज से नगरीय निकाय में 1 सप्ताह का स्वच्छता अभियान भी शुरू होगा। सुशासन दिवस पर नगर पालिका परिषद में अटल संध्या का आयोजन किया गया। इसके तहत कवि सम्मेलन, कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा और अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की गया।
जिला अध्यक्ष घम्मन साहू,विक्रांत सिंह, टि के चंदेल, विकेश गुप्ता,रामाधार रजक,चंद्रशेखर यादव,संजय शर्मा,नरेंद्र श्रीवास,कृष्णा वर्मा,कमलेश कोठले, आयाश सिंह,शशांक ताम्रकार,आलोक श्रीवास, लाल शौर्यादित्य सिंह, विनय देवांगन,चंदू वर्मा,धर्मेश सांखला,नंद चंद्राकर, रूपेंद्र रजक,गिरवर पटेल,कैलाश नागरे,कपिल बैद, विनय चोपड़ा, अंकित अग्रवाल,गोरेलाल वर्मा, ज्ञानदास बंजारे,संदीप वैष्णव,अडमेश तिवारी, मेहुल रजक, चेतन निषाद,गिरवर पटेल,सूरज यादव,रेखा गुप्ता,हेमिन लौतरे,कीर्ति वर्मा,हेमिन कोठले, मोनिका रजक,प्रीति यादव,गिरजा चंद्राकर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।