राजगामी संपदा न्यास में वैष्णव समाज का अध्यक्ष हों वैष्णव समाज ने मांग किया
राजनांदगाव :- छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के जिला एवम मंडल पदाधिकारी एवं सामाजिक वैष्णव जन के संयुक्त बैठक आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को बाला बाबा मंदिर, सोनार पारा में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सर्व प्रथम सामाजिक भवन के लिए माननीय सांसद महोदय से वैष्णव समाज का प्रतिनिधि मंडल उनके केंप कार्यालय में प्रत्यक्ष भेंट कर सांसद मद से भवन हेतु 20 लाख राशि की मांग रखी गई जिस पर सांसद महोदय द्वारा तत्काल समाज को 10 लाख की राशि स्वीकृत प्रदान की गई और आगामी समय में शेष 10 लाख आगामी समय में जारी करने का आश्वासन प्रदाय किया। इस पर सभी वैष्णव जन ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके बाद पुनः बैठक में सभी वैष्णव जन समाज की बैठक में उपस्थित होकर अन्य विषयों में चर्चा के दौरान राजगामी संपदा न्यास में समाज का ही अध्यक्ष घोषित हो। इस पर सभी एकमत से आगामी समय में माननीय विधायक महोदय डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया तथा इस पर समाज के योग्य प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ एवम समाज जिला सरंक्षक श्री महेंद्र वैष्णव जी को सर्वसम्मति से राजगामी संपदा न्यास में अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मत आम राय से नाम को तय किया गया हैं।
आज के महती बैठक में पदाधिकारी गण सर्व श्री देव कुमार निर्वाणी प्रदेश सलाहकार, जिला प्रभारी शिव कुमार वैष्णव, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर वैष्णव, जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, जिला महासचिव संदीप दास वैष्णव, मंडलेश्वर अनूप दास वैष्णव, उप मंडलेश्वर जागेश्वर दास वैष्णव, मंडल सचिव राजेंद्र वैष्णव, मंडल सरंक्षक मेघदास वैष्णव, मंडल सहसचिव तजेंद्र वैष्णव, छुरिया मंडलेश्वर रविन्द्र वैष्णव, दुष्यंत दास वैष्णव, कृष्ण कुमार वैष्णव सुंदरा,विवेक वैष्णव, मनोज निर्वाणी,दीपक वैष्णव, ईश्वर दास, तुलसी दास वैष्णव, बिहारी दास, गोवर्धन दास, भागवत दास वैष्णव,वैभव निर्वाणी , रवि वैष्णव, पुरुषोत्तम दास वैष्णव, मुकुंद वैष्णव, मनीष वैष्णव, रवि वैष्णव, मुरारी वैष्णव ढालेश वैष्णव एवम अन्य वैष्णव जन उपस्थित रहे। जिला महासचिव संदीप दास वैष्णव एवं जिला युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव ढालेश वैष्णव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।